उत्तराखंड : कांस्टेबल से सिगरेट के रुपए मांगना हुआ जानलेवा, व्यवसायी पर चढ़ा दी कार, हुई मौत

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 5:58:36

उत्तराखंड : कांस्टेबल से सिगरेट के रुपए मांगना हुआ जानलेवा, व्यवसायी पर चढ़ा दी कार, हुई मौत

अक्सर देखा जाता हैं कि कई पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का नाजायज फायदा उठाते हैं और अपणु धौंस दिखाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तराखंड में जहां पान खोखा व्यवसायी ने जब एक कांस्टेबल से सिगरेट के रुपए मांगे तो उसने व्यवसायी पर कार ही चढ़ा डाली। हादसे में पान खोखा व्यवसायी गौरव रौहेला की मौत हो गई है। वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने रात को शव को कोतवाली में रखकर हंगामा किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाजपुर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना से आक्रोशित परिजनों और नागरिकों ने शव को कोतवाली के सामने रखकर हंगामा किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर कांस्टेबल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि हल्द्वानी प्राइवेट बस स्टेंड के समीप अजय रौहेला और उसके भाई गौरव रौहेला का पान का खोखा है। मृतक के भाई अजय रौहेला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार को देर रात सिगरेट लेने उसके पास कार सवार तीन लोग आए थे। सिगरेट के पैसे मांगने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। उसके बाद गौरव रौहेला पर कार चढ़ा दी। जिसमे गौरव रौहेला गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हल्द्वानी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।

आरोप है कि हल्द्वानी प्राइवेट बस स्टेंड के समीप अजय रौहेला और उसके भाई गौरव रौहेला का पान का खोखा है। मृतक के भाई अजय रौहेला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार को देर रात सिगरेट लेने उसके पास कार सवार तीन लोग आए थे। सिगरेट के पैसे मांगने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। उसके बाद गौरव रौहेला पर कार चढ़ा दी। जिसमे गौरव रौहेला गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हल्द्वानी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :

# इंडोनेशिया : पुरुष नर्स ने बनाए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध, गिरफ्तार

# चीन की कोरोना वैक्सीन पर पाकिस्तानी आवाम को भी नहीं हैं भरोसा

# अवैध संबंधों के चलते मेरठ में महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

# कोरोना के नए स्‍ट्रेन ने दिल्‍ली में दी दस्‍तक, अबतक 4 मरीजों में पुष्टि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com